Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हर बात का कोई जवाब नहीं होता, हर इश्क का नाम

White हर बात का कोई जवाब नहीं होता, हर इश्क का नाम ख़राब नहीं होता।  यू तो झूम लेते हैं नशे में पीने मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता।



 खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते हैं जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम, असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं।

 किसी ने खुदा से दुआ मांगी दुआ में उसने खुद की मौत मांगी, खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दू मगर, उसने क्या कहा जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी।

 हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता हर एक इंसान बेवफा नहीं होता।

 बुझ जाते हैं दिए कभी पूंछ की कमी से हर बार कुसूर हवा का नहीं होता..!!

©Sanika Sanghai #weather_today
White हर बात का कोई जवाब नहीं होता, हर इश्क का नाम ख़राब नहीं होता।  यू तो झूम लेते हैं नशे में पीने मगर हर नशे का नाम शराब नहीं होता।



 खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते हैं हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते हैं जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम, असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते हैं।

 किसी ने खुदा से दुआ मांगी दुआ में उसने खुद की मौत मांगी, खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दू मगर, उसने क्या कहा जिसने तेरी जिंदगी की दुआ मांगी।

 हर इंसान का दिल बुरा नहीं होता हर एक इंसान बेवफा नहीं होता।

 बुझ जाते हैं दिए कभी पूंछ की कमी से हर बार कुसूर हवा का नहीं होता..!!

©Sanika Sanghai #weather_today