Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी आँखों से ये आँखे मिलाना अच्छा लगता है तुम

तुम्हारी आँखों से ये आँखे मिलाना अच्छा लगता है
तुम्हारे पहलू में आकर सर झुकाना अच्छा लगता है

कभी तुम पास आओ और आकर मुस्कुराओ तो
तुम्हारी इस अदा पे दिल लुटाना अच्छा लगता है

तुम्हें हम याद करते हैं तो ख़ुद को भूलते हैं हम
तुम्हारी याद में ख़ुद को भुलाना अच्छा लगता है

बहाने से जो तुम हमसे कभी मिलने को आते हो
तुम्हारा वो बहाने से मेरे पास आना अच्छा लगता है

तुम्हारी प्यार की बातों में है जादू कोई ऐसा
तुम्हारी मदभरी बातों का फ़साना अच्छा लगता है

©Raja  Hindustani sayri dil ko chune wali
#MaharanPratapJayanti
तुम्हारी आँखों से ये आँखे मिलाना अच्छा लगता है
तुम्हारे पहलू में आकर सर झुकाना अच्छा लगता है

कभी तुम पास आओ और आकर मुस्कुराओ तो
तुम्हारी इस अदा पे दिल लुटाना अच्छा लगता है

तुम्हें हम याद करते हैं तो ख़ुद को भूलते हैं हम
तुम्हारी याद में ख़ुद को भुलाना अच्छा लगता है

बहाने से जो तुम हमसे कभी मिलने को आते हो
तुम्हारा वो बहाने से मेरे पास आना अच्छा लगता है

तुम्हारी प्यार की बातों में है जादू कोई ऐसा
तुम्हारी मदभरी बातों का फ़साना अच्छा लगता है

©Raja  Hindustani sayri dil ko chune wali
#MaharanPratapJayanti