मैं तुम्हारा नाम लेकर पूरी ताकत से चीखना चाहता हूँ इतनी ताकत से कि ज़मी आसमां सब सुन सकें कि मैं तुम्हें पुकार रहा हूँ इतनी ज़ोर से क़ि पूरी प्रकृति मेरी चीखों से द्रवित या परेशान होकर तुम तक पहुचाएं मेरी अर्जी या फिर तुमको ले ही आएं क्या पता... ©Tilasmani KYS #standAlone #cheekh #Pukar #zameen #Aasman #hindi_poetry #kavita #Tilasmani