घर से नकारात्मक उर्जा को दूर करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश ना हो। इसके लिए आप लौंग का आसान उपाय आजमा सकते हैं। शनिवार या रविवार की शाम में 5 लौंग, 3 कपूर और 3 बड़ी इलायची लेकर उसे जला लें। जब इनमें अग्नि की लपटें उठने लगे तो इसे सभी कमरों में घुमाएं। इसे पूरी तरह जल जाने के बाद इसकी राख को मुख्य द्वार पर फैला दें। चाहें तो राख को जल में मिलाकर मुख्य द्वार पर छींटे भी मार सकते हैं। इससे घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा का नाश होगा और घर का मुख्य द्वार सकारात्मक उर्जा से भरपूर रहेगा। ©KhaultiSyahi #Hanuman #negativeenergy #god #Toxic #life #experience #khaultisyahi #totke #lalkitab #negative