New Year 2024-25 जो बीत गये वो सारे पल सुख दुःख से भरे निराले थे! फ़िर भी कुछ नया, शुभम होगा ऐसे उम्मीदें पाले थे! इस नए साल पर जीवन मे खुशियो की ऐसी बारिश हो जैसे मधुमास महकता हैं, सूरज खिलता हैं अम्बर में ऐ दोस्त मिले तुमको मंज़िल, सारा कुटुंब अभिराम में हों ओठों पर हो सोम सुधा, आँखे हों स्वर्णिम मंजर में ©Deep isq Shayri #lover #NewYear2024-25 M R Mehata(रानिसीगं ) Sonia Anand