Nojoto: Largest Storytelling Platform

Shree Ram रामराजा आत्म नगरी के है अमृत पावन गगरी क

Shree Ram रामराजा आत्म नगरी के
है अमृत पावन गगरी के
है विश्वास आस्था डगरी  के 
हर आत्म तेरी दास है राम 
दिल के बड़े पास है राम
शुभ मुहूर्त प्राण प्रतिष्ठा का 
शुभ अवसर श्रद्धा निष्ठा का
 हर शै पे राम की छाप है
 गजब है शक्ति राम में 
 हैं अपार भक्ति राम मे
कण कण में गूंजे राम है
हरमन को सूझे राम है 

 रजनी विजय  सिंगला

©Rajni Vijay singla 
  
हरमन को सूझे राम

हरमन को सूझे राम #पौराणिककथा

27 Views