Unsplash प्रेम का एहसास तेरी आँखों में जो देखा, वो गहराई थी, तेरे लफ्ज़ों में जो सुना, वो सच्चाई थी। तेरे साथ बीते हर पल में, मेरा दिल जैसे खुशियों से भर आया था। तेरी हंसी में मेरा आसमान है, तेरे आंसुओं में मेरा अरमान है। तू जो है, तो सब कुछ है, तू जो नहीं, तो हर पल वीरान है। ©Abhi #traveling #poetry #love4life