Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये बेरुखी सी जिंदगी बची है तेरे जाने के बाद ना हिम

ये बेरुखी सी जिंदगी बची है तेरे जाने के बाद
ना हिम्मत बची है, ना बची है जान तेरे जाने के बाद
दबाकर सारे गमो को महफ़िल मे हस गा लेते है
बदलकर गमो का चेहरा अक्सर हल्का सा मुस्करा देते है
लगता है यूँ तू भी कभी कहा सोयी होगी
रात में लेकर नींदो का सहारा तन्हा तन्हा रोयी होगी
अब बहुत कुछ बदल सा गया है हमारे में
ना अब तू इंतजार किया करती है
ना कभी हम बहार जाया करते है 
ना सारे दिन तू बातें किया करती है
ना अब हम फ़ोन चलाया करते है
ना अब तू मेरे लिए भूखी रहती होंगी
मुझे लगता है यूँ देख मेरी तस्वीर सीने से लगाती होंगी
तन्हा तन्हा अस्क यूँ बहाती होंगी
हमारा हाल भी कुछ कम नहीं है
चुपके चुपके से तेरी तस्वीर हम देख लिया करते है
तङप बढ़ जाये दिल की हल्का सा जाम लगा लिया करते है
रोते है अकेले में मन ही मन, आँखों से अस्क बहा लिया करते है।
अब दिल नहीं करता है अपने कमरे में जाने को
अब बहार ही बिस्तर लगा लिया करते है
मै टूट चूका हूँ अब रहा नहीं जाता
तुमसे मिलकर बहुत करने है सिकवे गिले
बस बात सिर्फ इतनी है अब मिलने आया नहीं जाता

राजोतिया भुवनेश

©Rajotiya Bhuwnesh jangir
  #तड़प