अपना कह कहकर ही तुमने तो हमको लूटा है , ना जाने इस इश्क में कितना मेरा दिल टूटा है ? तेरे हर इक कसमें - वादें लगता जैसे झूठा है , मेरी किस्मत शायद मुझसे ही तो अब रुठा है। — 💗💗 Aparajeeta 💗💗 अपनाकहकर तुमने मुझको मुझसे छीन लिया। #अपनाकहकर #nojotohindi #nojotopoetry #Anshikaraj #artikri