ज़िंदगी मैदान-ए-जंग नहीं के फ़तह को असला असबाब के साथ यलगार हो। दिलों की दरियाफ़्त है ज़िंदगी, इसकी शनाख़्त हुस्न-ओ-शबाब के साथ प्यार हो। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "यलग़ार" "yalGaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आक्रमण, चढ़ाई, धावा, हमला एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है attack. अब तक आप अपनी रचनाओं में आक्रमण शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द यलग़ार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- यलग़ार करूँ क्या मिरे पिंदार के परचम रस्ते में पहाड़ों की तरह आन खड़े हैं