Nojoto: Largest Storytelling Platform

#IndiaFightsCorona Subject: हौंसला रख तू है सब का

#IndiaFightsCorona Subject: हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन जब तू खाने के लिए भीख नहीं मांगेगा,
पर अभी तू खाले अपने लिए नहीं तो परिवार के लिए।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन जब तू देर रात तक अपनी दुकान खुली रख पाएगा,
पर अभी तू कोविड गाइडलाइंस का पालन कर।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन जब तुझे एक भी टीका नहीं लेना पड़ेगा,
पर अभी तू कोरोना का टीका ले लेना।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन जब तू बिना मास्क पहने घूमेगा,
पर अभी तू मास्क पहने ले ना अपने भारतीय भाई बहनों के लिए।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन जब तू सबसे मिलेगा,
पर अभी तू वीडियो कॉल्स पर बात कर लेना।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन भी जब तू भीड़ भाड़ वाली जगह पर जायेगा,
पर अभी तू सोशल डिस्टेंस रख लेना।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन भी जब तू चार दिन तक नहीं पानी को हाथ लगाएगा तो चलेगा,
पर अभी तू बाहर से आ के साबुन से हाथ धो लेना।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
देगा भगवान भरपूर पैसा,
पर अभी तू अपनी रोटी में से एक टुकड़ा भूखे लोगो को देना।

©writer girl #covid19 #helpinghands #maskup #maintainsocialdistance #senitizar
#IndiaFightsCorona Subject: हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन जब तू खाने के लिए भीख नहीं मांगेगा,
पर अभी तू खाले अपने लिए नहीं तो परिवार के लिए।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन जब तू देर रात तक अपनी दुकान खुली रख पाएगा,
पर अभी तू कोविड गाइडलाइंस का पालन कर।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन जब तुझे एक भी टीका नहीं लेना पड़ेगा,
पर अभी तू कोरोना का टीका ले लेना।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन जब तू बिना मास्क पहने घूमेगा,
पर अभी तू मास्क पहने ले ना अपने भारतीय भाई बहनों के लिए।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन जब तू सबसे मिलेगा,
पर अभी तू वीडियो कॉल्स पर बात कर लेना।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन भी जब तू भीड़ भाड़ वाली जगह पर जायेगा,
पर अभी तू सोशल डिस्टेंस रख लेना।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
आएगा वो दिन भी जब तू चार दिन तक नहीं पानी को हाथ लगाएगा तो चलेगा,
पर अभी तू बाहर से आ के साबुन से हाथ धो लेना।

हौंसला रख तू है सब का ऊपरवाला,
देगा भगवान भरपूर पैसा,
पर अभी तू अपनी रोटी में से एक टुकड़ा भूखे लोगो को देना।

©writer girl #covid19 #helpinghands #maskup #maintainsocialdistance #senitizar