Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब खबर हुई हमें कि, मेरे हाथों से खुदा ने इश्क की

जब खबर हुई हमें कि,
मेरे हाथों से खुदा ने इश्क की लकीरे मिटाई है।
तो दिल ने तुझे भुलाने की थोड़ी हिम्मत जुटाई है।
 कि लगता है 
दिल ने तुझे याद न करने की कसम सी खाई है।
तेरी तस्वीर जो छिपाई थी कहीं कोने में वो हटाई है।
 तेरे  दिए हुए तोहफे तुझे आज वापस लौटाई है।
पर पता नहीं तू इस दिल में किस कदर समाई है।
कि हर  नुस्खा आजमाने के बावजूद तेरी याद फिर से आई है। #teriyaad #breakupshayri #sadshayri #veryemotional #sadquotes
जब खबर हुई हमें कि,
मेरे हाथों से खुदा ने इश्क की लकीरे मिटाई है।
तो दिल ने तुझे भुलाने की थोड़ी हिम्मत जुटाई है।
 कि लगता है 
दिल ने तुझे याद न करने की कसम सी खाई है।
तेरी तस्वीर जो छिपाई थी कहीं कोने में वो हटाई है।
 तेरे  दिए हुए तोहफे तुझे आज वापस लौटाई है।
पर पता नहीं तू इस दिल में किस कदर समाई है।
कि हर  नुस्खा आजमाने के बावजूद तेरी याद फिर से आई है। #teriyaad #breakupshayri #sadshayri #veryemotional #sadquotes