Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्दों से डर कर कभी हारा नही मैं, अभी दौलत, इज्ज़त

दर्दों से डर कर कभी हारा नही मैं,
अभी दौलत, इज्ज़त, शौहरत कमाना बाकी है..
सुख, शरीर, समय सब जीत लिया,
बस अभी एक जमाना बाकी है..

डल गई शाम ये और,
एक जाम शराब बाकी है..
चलाता हूं ऐसी दुकान मैं,
किसी का हिसाब बाकी है..
किसी का ख्वाब बाकी है..

मत समझ कमजोर मुझे - ऐ जींदगी,
अभी बहोत कुछ आजमाना बाकी है...!

©Happy Siwach
  #AyeZindgi
nojotouser7846856319

Happy Siwach

New Creator

#AyeZindgi

3,819 Views