Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़ी गलतफैमी में था मैं, सोच रहा था,सायद उधर तुम भ

बड़ी गलतफैमी में था मैं,
सोच रहा था,सायद उधर तुम भी उतनी तकलीफ मे हो
जितना की यहां पर मैं,

पर तुम्हारे खुस होकर मुझे बुलाने के तरीके ने समझाया
गलतफैमी है मेरी,

 मतलब से रिश्ता निभाने वाले लोगो को फर्क भी नही पड़ता
क्योंकी इस खेल में वो इतने माहिर हो चुके होते है

की दर्द देने में,उनको जरा सा भी दर्द नहीं होता।।

©Vicky Dixit
  #तकलीफ़ ❤️❤️
vickydixit5816

Vicky Dixit

New Creator

#तकलीफ़ ❤️❤️ #SAD

126 Views