Nojoto: Largest Storytelling Platform

"हाँ अनजान हूँ मैं " हाँ थोड़ी शैतान थी मैं, मम्म

"हाँ अनजान हूँ मैं "

हाँ थोड़ी शैतान थी मैं, 
मम्मी-पापा के लिए बड़ी नादान थी मैं, 
आँखों में हज़ारों ख्वाहिश लिए कई रात जगी थी मैं, 
नौकरी के चक्कर में कितने रिजेक्शन से मिली थी मैं, 
किसी से डरती नहीं, मॉडर्न सोच रखती थी मैं, 
अपने सपनों को छूने के लिए कई बार गिरती थी मैं, 
हाँ दिल के मामले में कच्ची थी मैं, 
स्कूल, कॉलेज या हो फिर नौकरी दिल की गिरफ्त में आयी थी मैं, 
मामला आगे बढ़ा ही था कि उसके अफेयर की कहानी सुन आयी थी मैं, 
हार्ट ब्रेक और रोना धोना बहुत दिन तक मचाई थी मैं, 
फिर बिन सोचे समझे ऑफिस में इश्क़ लड़ाई थी मैं, 
हाँ, इसबार हाँ बोल दी थी मैं, 
शादी तो करनी थी, चाहे अंदर से कितनी डरी-सहमी थी मैं, 
घर मेरा, आँगन मेरा, सब मैंने मेरा छोड़ा और नाम अपना उसके संग जोड़ी थी मैं, 
आँखों में सपने लिए, लाखों जज़्बात दिल में छुपा कर कितनी रातें रोई थी मैं, 
खून भी बहाई, उनकी पीढ़ी भी बढ़ाई पर आखिरी में चरित्रहीन भी कहलाई थी मैं, 
गलती मेरी, गलती उसकी या गलती इस समाज की,  इस बात से अब भी अनजान हूँ मैं | #girls #Girlslife #Women #character #poem #Truth #writer #kahani #Meri #Eyes 

Women are free, fierce, beautiful , and strong. Each and every woman out there is awesome, incredible, mind-blowing and a total badass . 


Stop shaming girls for doing what is right for them

It is every girl’s right to strive for equality and end of bias in our society
"हाँ अनजान हूँ मैं "

हाँ थोड़ी शैतान थी मैं, 
मम्मी-पापा के लिए बड़ी नादान थी मैं, 
आँखों में हज़ारों ख्वाहिश लिए कई रात जगी थी मैं, 
नौकरी के चक्कर में कितने रिजेक्शन से मिली थी मैं, 
किसी से डरती नहीं, मॉडर्न सोच रखती थी मैं, 
अपने सपनों को छूने के लिए कई बार गिरती थी मैं, 
हाँ दिल के मामले में कच्ची थी मैं, 
स्कूल, कॉलेज या हो फिर नौकरी दिल की गिरफ्त में आयी थी मैं, 
मामला आगे बढ़ा ही था कि उसके अफेयर की कहानी सुन आयी थी मैं, 
हार्ट ब्रेक और रोना धोना बहुत दिन तक मचाई थी मैं, 
फिर बिन सोचे समझे ऑफिस में इश्क़ लड़ाई थी मैं, 
हाँ, इसबार हाँ बोल दी थी मैं, 
शादी तो करनी थी, चाहे अंदर से कितनी डरी-सहमी थी मैं, 
घर मेरा, आँगन मेरा, सब मैंने मेरा छोड़ा और नाम अपना उसके संग जोड़ी थी मैं, 
आँखों में सपने लिए, लाखों जज़्बात दिल में छुपा कर कितनी रातें रोई थी मैं, 
खून भी बहाई, उनकी पीढ़ी भी बढ़ाई पर आखिरी में चरित्रहीन भी कहलाई थी मैं, 
गलती मेरी, गलती उसकी या गलती इस समाज की,  इस बात से अब भी अनजान हूँ मैं | #girls #Girlslife #Women #character #poem #Truth #writer #kahani #Meri #Eyes 

Women are free, fierce, beautiful , and strong. Each and every woman out there is awesome, incredible, mind-blowing and a total badass . 


Stop shaming girls for doing what is right for them

It is every girl’s right to strive for equality and end of bias in our society
rkswati4083

R.k. Swati

New Creator