Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक वक़्त पर तू याद आ ही जाता हैं

                 एक वक़्त पर तू याद आ ही जाता हैं

एक वक़्त पर तू याद आ ही जाता हैं
ये दिल तुझसे दूर जितना रहना चाहता हैं
तेरी यादों का समा उतना तेरी ओर खींचता हैं
हर शक्स में ये दिल सिर्फ तुझे ही ढूढ़ता हैं
पर आगोश में सिर्फ ये अपने तन्हाई भरता हैं

दुनियां के शोर से दिन तो गुज़र जाता हैं
पर डूबता सूरज वो शाम याद दिला जाता हैं
जब कांधे पर तेरे सर और हाथ तेरा थामा होता हैं
पर तन्हाई की शाम खुद को अकेला पाता हैं

बेशक ये चेहरा मुस्कुराता हैं
खुशमिज़ाज महफ़िलो में खुद को बताता हैं
हर पल तसल्ली दिल तुझे भुलाने की देता हैं
पर एक रोज़ तू याद आ ही जाता हैं

©aarti gupta
  #तेरीयादें #टूटा_हुआ_दिल #love❤