Nojoto: Largest Storytelling Platform

जरूरी नहीं हर कदम पर कोई साथ दे कुछ कदम अकेले भी उ

जरूरी नहीं हर कदम पर कोई साथ दे
कुछ कदम अकेले भी उठाना पड़ता है ।

जिंदगी यूंही ताने सुनने में गुजर जाती है 
लेकिन रिश्ता है साहब निबाना पड़ता है ।

सोचता हूं छोड़ दूं सारी दुनियादारी, लेकिन
कुछ जिम्मेदारियां है जिनका बोझ उठाना पड़ता है ।

ये जिंदगी अपने कर्मो का हिसाब है साहब
इसलिए   सब कुछ सहना पड़ता है

©Abhishek Rathor #डियर_जिंदगी #
जरूरी नहीं हर कदम पर कोई साथ दे
कुछ कदम अकेले भी उठाना पड़ता है ।

जिंदगी यूंही ताने सुनने में गुजर जाती है 
लेकिन रिश्ता है साहब निबाना पड़ता है ।

सोचता हूं छोड़ दूं सारी दुनियादारी, लेकिन
कुछ जिम्मेदारियां है जिनका बोझ उठाना पड़ता है ।

ये जिंदगी अपने कर्मो का हिसाब है साहब
इसलिए   सब कुछ सहना पड़ता है

©Abhishek Rathor #डियर_जिंदगी #