दुनिया में बहुत कुछ चल रहा है पर तू वहां चल जहां तेरी राह है, शायद अलग होगा तेरा रास्ता दुनिया से तब डरना मत बहुत सोचना मत, बस याद रखना तेरी मंज़िल दुनिया नहीं तेरी चाह है। 🧡📙📙🧡 #choices #goals #dreams #passion #dowhatyoulovetodo #poemfrommetome #hindipoems #grishmapoems