Nojoto: Largest Storytelling Platform

White KAEL ने AKHIL से कहा मिसाल की मशाल जला, नकार

White KAEL ने AKHIL से कहा
मिसाल की मशाल जला,
नकारात्मकता फिर क्या मजाल,
मौत को तूने है हराया,
जुनून और फितूर में तू है नहाया,
तू वहां से जिंदा है लौटा,
जहां उम्मीद और परछाई भी छोड़ देती है साथ,
बिना ईश्वरीय कृपा के यह संभव नहीं था,
कोई पिशाच या महिषासुर क्या बिगाड़ पाएगा तेरा,
खुद को पहचान, कर तू प्रतिज्ञा, 
अपना रास्ता स्वयं बना,
यह जिंदगी तेरी कर्मभूमि है,
भूत को भुला,, तेरा जिंदा होना,
सबूत है इस बात का,
कि विजय ने तेरे कदमों को चूमा,
आज एक बार फिर तेरे समक्ष है पहाड़,
तोड़ डाल, चीर डाल, 
असंभव को संभव बनाने की अपनी
पुरानी आदत को दोहरा,
आज तेरी लड़ाई तुझसे है,
तू खुद को हरा, इस दिवाली 
पर तू अपनी इच्छाशक्ति का दिया
एक बार फिर जला।।

©Akhil Kael #riseofphoenix #stormofphoenix #kaelomania  motivational thoughts in hindi on success motivational thoughts on life
White KAEL ने AKHIL से कहा
मिसाल की मशाल जला,
नकारात्मकता फिर क्या मजाल,
मौत को तूने है हराया,
जुनून और फितूर में तू है नहाया,
तू वहां से जिंदा है लौटा,
जहां उम्मीद और परछाई भी छोड़ देती है साथ,
बिना ईश्वरीय कृपा के यह संभव नहीं था,
कोई पिशाच या महिषासुर क्या बिगाड़ पाएगा तेरा,
खुद को पहचान, कर तू प्रतिज्ञा, 
अपना रास्ता स्वयं बना,
यह जिंदगी तेरी कर्मभूमि है,
भूत को भुला,, तेरा जिंदा होना,
सबूत है इस बात का,
कि विजय ने तेरे कदमों को चूमा,
आज एक बार फिर तेरे समक्ष है पहाड़,
तोड़ डाल, चीर डाल, 
असंभव को संभव बनाने की अपनी
पुरानी आदत को दोहरा,
आज तेरी लड़ाई तुझसे है,
तू खुद को हरा, इस दिवाली 
पर तू अपनी इच्छाशक्ति का दिया
एक बार फिर जला।।

©Akhil Kael #riseofphoenix #stormofphoenix #kaelomania  motivational thoughts in hindi on success motivational thoughts on life
akhilkael0764

Akhil Kael

Silver Star
Super Creator