ये तो पता नहीं मुझे कि मैंने जो किया वो सही किया या ग़लत किया, या फ़िर क्यूॅं किया। बस दिल ने जो कहा मैंने वो कर दिया। लेकिन मुझे इस बात का एहसास भी है और अफ़सोस भी है कि .... अपने सुकून की चाहत में मैंने किसी और का दिल दुखा दिया। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #Sahi_Galat #ehsaas #nojotohindi #Quotes #28Dec