भगवान को बाद में समझना, पहले ज्ञान से यात्रा प्रारंभ करो,अर्जित करो, क्योंकि ज्ञान ही भगवान है! ज्ञान हो, ज्ञानी हो, घमंड और अहंकार ना हो, ऐसा दुनिया में देखने को तो नहीं मिलता! है ना मजेदार बात, दोनों ही बातें अक्षरक्ष सत्य है, बस ज्ञान और ज्ञान के अंतर को समझना है! #ज्ञान #ज्ञानी #भगवान #अहंकार #मंजर #मंमाधन #manmadhan #manjar