एक चाँद फ़लक पे है तैर रहा, मेरा चाँद मुझमें है बस रहा, एक चाँद अकेला भटक रहा, मेरा चाँद है मुझसे मिल रहा।। कभी अमावस तो कभी पूर्णिमा, एक चाँद कुछ यूँ बदल रहा, रोशन करता मुझे अपनी चाँदनी से, मेरा चाँद कुछ ऐसे चमक रहा।। कभी पास तो कभी दूर हो पृथ्वी से, एक चाँद कुछ ऐसे छल कर रहा, सुबह-शाम बस मेरे करीब रहकर, मेरा चाँद मेरे ज़हन में है बस रहा।। एक चाँद में थोड़ा दाग है, मेरा चाँद साफ बेदाग है, सुनकर खो जाता हूँ उसमें मैं, मेरा चाँद सुरों का मीठा राग है।। ©Nikhil #Love #mymoon #Moon #you #me #Hum #Life #Nojoto #nojotohindi#ColdMoon