Nojoto: Largest Storytelling Platform

लो बंद कर ली हमने आंखें कहो तो ख़त्म कर दें इस रू

लो बंद कर ली हमने आंखें
 कहो तो ख़त्म कर दें इस रूह को
जो भक्षक बन कर सब है बैठे हैं जग में
क्यूं जन्म ले औरत इस जहान में
मासूम सी  कली की  देह को
ना छोड़ा तुमने अपनी हवस के सामने
 
रोती बिलखती होगी मरती होगी तिल तिल वो
पर सिखा ना पाई इंसानियत वो तेरे दिल को
होगा मन में उसके तुम्हारे लिए सम्मान
पर पल भर ना लगा तुम्हे बनने में हैवान

जरा सा सोचते उस बचपन के दिल को
तुमने भी जिया है वो पल, वो बचपन
#अलीगढ़
# rape #बलात्कार #rape #bachpan #बलात्कार #nojotohindi #औरत #women #
#Kali #मासूम #stories #poetry #अलीगढ़ #aligarh
लो बंद कर ली हमने आंखें
 कहो तो ख़त्म कर दें इस रूह को
जो भक्षक बन कर सब है बैठे हैं जग में
क्यूं जन्म ले औरत इस जहान में
मासूम सी  कली की  देह को
ना छोड़ा तुमने अपनी हवस के सामने
 
रोती बिलखती होगी मरती होगी तिल तिल वो
पर सिखा ना पाई इंसानियत वो तेरे दिल को
होगा मन में उसके तुम्हारे लिए सम्मान
पर पल भर ना लगा तुम्हे बनने में हैवान

जरा सा सोचते उस बचपन के दिल को
तुमने भी जिया है वो पल, वो बचपन
#अलीगढ़
# rape #बलात्कार #rape #bachpan #बलात्कार #nojotohindi #औरत #women #
#Kali #मासूम #stories #poetry #अलीगढ़ #aligarh