दर्द है बहुत मगर किसी को बताया नहीं जाता। तुझे बसाकर अपने हृदय से निकाला नहीं जाता।। बाकी सब तो मैं सम्भाल लूँगा लेकिन, तुम्हारे बिना खुद को सम्भाला नहीं जाता।। तुझे जो भी कहा अपना समझकर कह दिया मैंने, ये प्रेम है या लगाव, मुझसे भेद किया नहीं जाता।। तुझे छोड़ना हो तो छोड़ देना जब जी चाहे मुझको, जुड़ा "मनु"एक बार तो, उससे कोई छोड़ा नहीं जाता।। ए दुनियां! तेरे जख्मों से यूँ तो नहीं मरने वाला, तेरे डर से घुटने टेकूँ, ऐसा मुझसे किया नहीं जाता। #निराशावादी_ना_बनो परिस्थितियों का सामना करें।