Nojoto: Largest Storytelling Platform

शाम दामन में हवा आके सिमट जाती है तल्ख़ रुखसार पे

शाम दामन में हवा आके सिमट जाती है
तल्ख़ रुखसार पे बोसा कोई रख जाती है
कुछ इस तरह तस्वीर वो आंखों में उभर आती है
रंग जिसके ये ढलती शाम लिए जाती है
शाम ढलती है... चांद उठता है
हूक उठती है और तस्वीर चटख जाती है
टूटकर भी ये सितारों सी जगमगाती है
सुनता क्यों नहीं मेरी दुआ बनाने वाले
आह मेरी आसमां तलक़ तो आती है #toyou#yqwhy#yqlove#yqtime#yqfate#yqearnestness
शाम दामन में हवा आके सिमट जाती है
तल्ख़ रुखसार पे बोसा कोई रख जाती है
कुछ इस तरह तस्वीर वो आंखों में उभर आती है
रंग जिसके ये ढलती शाम लिए जाती है
शाम ढलती है... चांद उठता है
हूक उठती है और तस्वीर चटख जाती है
टूटकर भी ये सितारों सी जगमगाती है
सुनता क्यों नहीं मेरी दुआ बनाने वाले
आह मेरी आसमां तलक़ तो आती है #toyou#yqwhy#yqlove#yqtime#yqfate#yqearnestness