Nojoto: Largest Storytelling Platform

कि तुझे तो नफर मुझसे थी पर मेरे हालातो पर थोडा तरस

कि तुझे तो नफर मुझसे थी
पर मेरे हालातो पर थोडा तरस खाया होता!!

एक दफा तो यार तुने मुझे मेरा हाल पूछा होता!!

अगर पुछ लेते हाल तो थोडा हल्का हो जाता 
नफरत मे जलने वाला रिश्ता भी यु और ना जल पाता!!

खेर ए तेरी मर्जी थी मुझे और जलता 
देखने की शायद तेरी ख्वाइश थी!!

मेरा क्या मेतो हर हाल मैं जी लुगा 
तेरे बगैर भी मै ए जिंदगी गुजार दूंगा !!

बस दिल मे ए इल्म रहै गा जिंदगी भर
कि कोई मेरा था जो बदल गया मेरे हालातो को देखकर!!

एक दिन तेरा भी आएगा तु तरसे गा मुझे देखने
को और मे तुझे कही नजर नही आऊगा
हसते हसते ए जिंदगी मे भी हार जाऊगा!!

©Nilesh borse #walkalone #alone #yrdidi #yrqthindi #brockenheart #jidagi✍🥰
कि तुझे तो नफर मुझसे थी
पर मेरे हालातो पर थोडा तरस खाया होता!!

एक दफा तो यार तुने मुझे मेरा हाल पूछा होता!!

अगर पुछ लेते हाल तो थोडा हल्का हो जाता 
नफरत मे जलने वाला रिश्ता भी यु और ना जल पाता!!

खेर ए तेरी मर्जी थी मुझे और जलता 
देखने की शायद तेरी ख्वाइश थी!!

मेरा क्या मेतो हर हाल मैं जी लुगा 
तेरे बगैर भी मै ए जिंदगी गुजार दूंगा !!

बस दिल मे ए इल्म रहै गा जिंदगी भर
कि कोई मेरा था जो बदल गया मेरे हालातो को देखकर!!

एक दिन तेरा भी आएगा तु तरसे गा मुझे देखने
को और मे तुझे कही नजर नही आऊगा
हसते हसते ए जिंदगी मे भी हार जाऊगा!!

©Nilesh borse #walkalone #alone #yrdidi #yrqthindi #brockenheart #jidagi✍🥰