सुनो जानाँ! ये इस नीले आसमान में उमड़े, आज ये काले बादल तुम्हारे लिए मेरे इस प्रेम में प्रतिशोधता की गवाही दे रहे हैं, और ये प्रतिशोध मेरा तुमसे नहीं है.... तुम्हारे उस कुछ पलों के मिथ्या प्रेम से है... हाँ, ये प्रतिशोध है प्रेम का प्रेम से प्रेम के लिए.... जिसे मैं प्रेम से ही बुझाना चाहूंगी, ये मेरा प्रेम रूपी प्रतिशोध है, जिसकी ज्वाला होगी मेरा अनंत प्रेम... और बिना तुमसे बदले में प्रेम की चाह रखे.... जानाँ !! ये उम्र भर का प्रतिशोध मेरा, प्रेम का प्रेम से प्रेम के लिए.... ❤️ #love #sadquotes #sad #soulfulshunya #loverevenge #revengebylove #loveforever #yqdidi