Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू चाहे ना चाहे जीवन भर बस तुझको ही मैं प्यार करूँ

तू चाहे ना चाहे जीवन भर बस तुझको ही मैं प्यार करूँगी,
तू आए ना आए ताउम्र तेरे आने का ही मैं इंतज़ार करूँगी।

जिंदगी लेना चाहे गर हर मोड़ पर इंतिहान तो हम देते रहेंगे,
तुझको ही दिल दिया है सनम तुझ पर ही मैं जाँ निसार करूँगी।

किसी की मोहब्बत मापने के लिए कहीं कोई भी पैमाना नहीं है,
तू चाहे जितना तड़पा ले मुझे पर तुझ पर ही मैं एतबार करूँगी।

तेरी मोहब्बत का साथ शायद इस जनम मेरी किस्मत में नहीं है,
तू समझे ना समझे अपनी जिंदगी तेरी लिए ही मैं बर्बाद करूँगी। ♥️ Challenge-811 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
तू चाहे ना चाहे जीवन भर बस तुझको ही मैं प्यार करूँगी,
तू आए ना आए ताउम्र तेरे आने का ही मैं इंतज़ार करूँगी।

जिंदगी लेना चाहे गर हर मोड़ पर इंतिहान तो हम देते रहेंगे,
तुझको ही दिल दिया है सनम तुझ पर ही मैं जाँ निसार करूँगी।

किसी की मोहब्बत मापने के लिए कहीं कोई भी पैमाना नहीं है,
तू चाहे जितना तड़पा ले मुझे पर तुझ पर ही मैं एतबार करूँगी।

तेरी मोहब्बत का साथ शायद इस जनम मेरी किस्मत में नहीं है,
तू समझे ना समझे अपनी जिंदगी तेरी लिए ही मैं बर्बाद करूँगी। ♥️ Challenge-811 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।