Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा इंतज़ार मांगा था सुकून का एक ही कतरा मैंने अब

तेरा इंतज़ार  मांगा था सुकून का एक ही कतरा मैंने
अब बेचैनी से लबरेज़ मकान मेरा है ।l

मेरे दिल से अभी अभी गुज़रा है कोई
गौर किया तो कदमों का निशान तेरा है ।।
तेरे इंतज़ार में मैं कर लूं बसर ज़िन्दगी
तुझ पे फ़िदा हो जाऊं ऐसा ईमान मेरा है ।।

अपना बना ले या कर दे तबाह मुझको
मैं पलकों पे सजा लूं जो फरमान तेरा है। ।
लहजे की तेरे तल्खी ना असर करेगी मुझ पर
जज्बात मर चुके हैं दिल बेजान मेरा है ।। #Teraintezar 
#talkhi- kadwahat
#Labrez- bhara hua
#Lehza- Behaviour
तेरा इंतज़ार  मांगा था सुकून का एक ही कतरा मैंने
अब बेचैनी से लबरेज़ मकान मेरा है ।l

मेरे दिल से अभी अभी गुज़रा है कोई
गौर किया तो कदमों का निशान तेरा है ।।
तेरे इंतज़ार में मैं कर लूं बसर ज़िन्दगी
तुझ पे फ़िदा हो जाऊं ऐसा ईमान मेरा है ।।

अपना बना ले या कर दे तबाह मुझको
मैं पलकों पे सजा लूं जो फरमान तेरा है। ।
लहजे की तेरे तल्खी ना असर करेगी मुझ पर
जज्बात मर चुके हैं दिल बेजान मेरा है ।। #Teraintezar 
#talkhi- kadwahat
#Labrez- bhara hua
#Lehza- Behaviour
arzooo2128273803760

Arzooo

Silver Star
Growing Creator