पागल सा है कोई मेरे लिये... पर मुझे तो बेइंतहां इश्क़ उनसे है, और उनको उस से.. उसे जिस से है वो किसी और के साथ है, वो जिसके साथ है , वह तो उसका कभी हुआ ही नहीं.. मोहोब्बत कुछ यूं तड़पती रह जाती है शायद ही दो , एक जैसों में खिल पाती है.. मिलती कहाँ मोहोब्बत उसे जिनमें टूट कर चाहने का नशा होता है, ऐसा बेपनाह इश्क़ तो अक्सर एकतरफ़ा बिखरता, तड़पता औऱ घुटता रहता है।।| ©Puja Kumari✍️ #ishq #mohobbat #इश्क़ #एकतरफ़ा #अधूरा #अनकहा #चाहत #जुनून #पागलपन #Nojoto