Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह मेरे शहर को जाने वाले रास्ते मेरा एक पैगाम लेत

यह मेरे शहर को जाने वाले रास्ते 
मेरा एक पैगाम लेते जाना 
याद करता हैं अभी भी मेरा दिल उसे
 बस इतना जाकर उसे बताना
चाहे दूर कर दिया है मजबूरियों ने मुझे
मेरे दिल में है अभी भी उसके लिए एक ठिकाना
क्या गूंजती है अभी भी मेरे शहर में मेरी बचपन की आवाज ?
 क्या याद आता है उसे मेरी जवानी का तराना ?
बस इतना मुझे पूछ कर बताना
यह मेरे शहर को जाने वाले रास्ते 
मेरा एक पैगाम लेते जाना #MeraShehar#majbooriya#nojoto#nojotohindi
यह मेरे शहर को जाने वाले रास्ते 
मेरा एक पैगाम लेते जाना 
याद करता हैं अभी भी मेरा दिल उसे
 बस इतना जाकर उसे बताना
चाहे दूर कर दिया है मजबूरियों ने मुझे
मेरे दिल में है अभी भी उसके लिए एक ठिकाना
क्या गूंजती है अभी भी मेरे शहर में मेरी बचपन की आवाज ?
 क्या याद आता है उसे मेरी जवानी का तराना ?
बस इतना मुझे पूछ कर बताना
यह मेरे शहर को जाने वाले रास्ते 
मेरा एक पैगाम लेते जाना #MeraShehar#majbooriya#nojoto#nojotohindi