यह मेरे शहर को जाने वाले रास्ते मेरा एक पैगाम लेते जाना याद करता हैं अभी भी मेरा दिल उसे बस इतना जाकर उसे बताना चाहे दूर कर दिया है मजबूरियों ने मुझे मेरे दिल में है अभी भी उसके लिए एक ठिकाना क्या गूंजती है अभी भी मेरे शहर में मेरी बचपन की आवाज ? क्या याद आता है उसे मेरी जवानी का तराना ? बस इतना मुझे पूछ कर बताना यह मेरे शहर को जाने वाले रास्ते मेरा एक पैगाम लेते जाना #MeraShehar#majbooriya#nojoto#nojotohindi