Nojoto: Largest Storytelling Platform

कांग्रेस की रामायण - 10 चिन्तन शिविर में कांग्रेस

कांग्रेस की रामायण - 10
चिन्तन शिविर में कांग्रेस ने तय की 'भारत जोड़ों' यात्रा !
हकीकत में 'कांग्रेस छोड़ो' के नेताओं की बड़ रही मात्रा !!
हार्दिक पटेल, सुनील झाखड हाल ही के उदाहरण !
कांग्रेस थाम ही नहीं पा रही नेताओं का पलायन !!

हार्दिक ने त्यागपत्र में सोनिया जी को साफ़ कहा !
500-600 कि.मी स्वखर्च यात्रा बाद बड़ा नेता बात न सुनता !!
अर्थात बड़े नेताओं का सत्ता का नशा अब भी नहीं उतरा !
जनता पूछ रही पक्ष से वो अध्यक्ष क्यूँ नहीं चुन सकता !!

ग़रीबी बेरोज़गारी महंगाई की निंदा करना काफ़ी नहीं !
जनता जानना चाहती कांग्रेस होती तो क्या भूमिका रहती !!
जो नेता बचे हैं उनमें भी आधे सत्ता से मिले हुए हो सकते हैं !
यदि नहीं तो वे सुधार के रोड़ मैप क्यूँ नहीं पेश करते हैं !!

दो राज्यों में सिमट गयी, सचिन के मन पे टिका राजस्थान !
हाथ से निकल ही जायेगा यदि सचिन का न हुआ समाधान !!
राजनीति गुड्डा गुड़िया का खेल नहीं है !
पर कांग्रेस देश की अपेक्षाओं से मज़ाक ही कर रही है !!
शिवाजी महाराज ने एक एक योद्धा जोड़ कर हासिल की फतह !
कांग्रेस एक एक नेता घटा कर कैसे करा पायेगी जनहित की जय !! #aaveshvaani #janmannkibaat #congress 
#politics #india
कांग्रेस की रामायण - 10
चिन्तन शिविर में कांग्रेस ने तय की 'भारत जोड़ों' यात्रा !
हकीकत में 'कांग्रेस छोड़ो' के नेताओं की बड़ रही मात्रा !!
हार्दिक पटेल, सुनील झाखड हाल ही के उदाहरण !
कांग्रेस थाम ही नहीं पा रही नेताओं का पलायन !!

हार्दिक ने त्यागपत्र में सोनिया जी को साफ़ कहा !
500-600 कि.मी स्वखर्च यात्रा बाद बड़ा नेता बात न सुनता !!
अर्थात बड़े नेताओं का सत्ता का नशा अब भी नहीं उतरा !
जनता पूछ रही पक्ष से वो अध्यक्ष क्यूँ नहीं चुन सकता !!

ग़रीबी बेरोज़गारी महंगाई की निंदा करना काफ़ी नहीं !
जनता जानना चाहती कांग्रेस होती तो क्या भूमिका रहती !!
जो नेता बचे हैं उनमें भी आधे सत्ता से मिले हुए हो सकते हैं !
यदि नहीं तो वे सुधार के रोड़ मैप क्यूँ नहीं पेश करते हैं !!

दो राज्यों में सिमट गयी, सचिन के मन पे टिका राजस्थान !
हाथ से निकल ही जायेगा यदि सचिन का न हुआ समाधान !!
राजनीति गुड्डा गुड़िया का खेल नहीं है !
पर कांग्रेस देश की अपेक्षाओं से मज़ाक ही कर रही है !!
शिवाजी महाराज ने एक एक योद्धा जोड़ कर हासिल की फतह !
कांग्रेस एक एक नेता घटा कर कैसे करा पायेगी जनहित की जय !! #aaveshvaani #janmannkibaat #congress 
#politics #india
ashokmangal4269

Ashok Mangal

New Creator