सब लोग कहते थे ऐसा क्या है मोबाईल में जो दिनभर इसी में डूबे रहते हो इसके बाहर भी दुनिया है, कभी फुर्सत निकालो, नजर उठाओ तो कुछ दिखे, बहुत ताने सुन सुन कर एक दिन नजरें डारि तो देखा जितने भी इंसान सब के सब पता नहीं क्यों मोबाइल में ही नजर गड़ाए हुए दिखे कुछेक को डिस्टर्ब करके बातचीत करने की कोशिश भी लेकिन वो अतिव्यस्त थे तो तो क्या करते लौट आए फिर से हम भी अपने मोबाइल की दुनिया में.. #mobile #mobilephones #yqdidi #snehlata