गुजर रहा है उन राहों पर बड़ी बड़ी गाडियों का काफ़िला भी जिसके बगल के फुटपाथ पे चल रहे हैं हम ख़ैर वक़्त तो काफ़ी अब गुजर गया उम्र आधी बीत गयी सफ़र आधा कट गया दुनिया दारी से वास्ता भी छूट गया और हाँ कुछ बढ़ गया है तो थक कर चूर हो जाने पर भी मंज़िल तक पहुँच कर ही रहने की ज़िद और उस ज़िद पर ख़ुद का यकीन #kuch_bhi #sa_bbr #dil_ke_armaan #poetry_lolz