Unity in Diversity की ये मिसाल है। मेरे भारत का हर इंसान एक कमाल है । हिमालय, हिंद महासागर जिसका सम्मान है। हर दिशा में गूंजता ये हमारा अभिमान है। यहाँ साथ खड़े हिंदू मुस्लिम शिख ईसाई है। उत्तर, दक्खन, पूरब, पश्चिम ये सब भाई है। हर गली, घर घर यहाँ पवित्र सब स्थान है। सब मिलके गर्व से कहो ये मेरा हिंदुस्तान है। #हिंदुस्तान #india #ભારત #गणतंत्रदिवस #republicday #પ્રજાસત્તાકદિન #जयहिंद #वन्देमातरम