जिह्वा और बुद्धि का गर रहे तालमेल तो दूसरों की नजरों में आप खिल जाएँ तालमेल ना हो गर सहकर्मियों से छोटा काम भी पूर्ण न होने पाए तिनका-तिनका इकट्ठा कर लाती है चिड़िया तालमेल होता है सबके बीच तभी बनती निडिया पति-पत्नी के बीच यदि हो बेहतर तालमेल रिश्ता बना रहे खूबसूरत कुछ न बिगाड़ पाए किसी की साजिशों का खेल तालमेल जीवन में होना है सबसे जरूरी वरना रह जाएगी रिश्तों की हर कहानी अधूरी। Challenge-137 #collabwithकोराकाग़ज़ 8 पंक्तियों में अपनी रचना लिखिए :) #तालमेल #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with कोरा काग़ज़ ™️ #अनाम #गढ़वालीगर्ल