तेरे प्यार का पैगाम लेकर अाई हैं ये महकती हवायें। तेरी खुशबू भी संग लेकर आई हैं ये महकती फिजायें। आकर जिंदगी में हमारी, हमको अपना बना लो तुम। बन जाएगी मेरी दुनियां जन्नत, मेरी वो मन्नत हो तुम। 🌝प्रतियोगिता- 13🌝 ✨✨आज की रचना के लिए हमारा शब्द है ⤵️ 🌷"महकती हवाएँ" 🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I