ये आईने भी अब बताने लगे हैं मौसम बेरंग नज़र आने लगे हैं तुमने बदले है रंग इतनी शिद्दत से के गिरगिट भी तुमसे शर्माने लगे हैं। पतझड़ को बदला हरा कर दिया था बातूनी बहुत, बेजुबां कर दिया संग चलती थी महफिल जहां वो चले छोड़ा उसे और सुनसान सा कर दिया था सुनना पसंद अब वो सुनता नहीं था चलना पसंद अब वो चलता नहीं प्रेम में इस तरह से बदल सा गया सांस लेता तो है, पर वो जिंदा नहीं हालात बयां करते है मेरे ये अल्फाज #deardeepakk_writes #story_telling_by_deardeepakk #deesha #heartbreak #yourquote