Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये आईने भी अब बताने लगे हैं मौसम बेरंग नज़र आने लग

ये आईने भी अब बताने लगे हैं
मौसम बेरंग नज़र आने लगे हैं
तुमने बदले है रंग इतनी शिद्दत से
के गिरगिट भी तुमसे शर्माने लगे हैं।

पतझड़ को बदला हरा कर दिया
था बातूनी बहुत, बेजुबां कर दिया
संग चलती थी महफिल जहां वो चले
छोड़ा उसे और सुनसान सा कर दिया

था सुनना पसंद अब वो सुनता नहीं
था चलना पसंद अब वो चलता नहीं
प्रेम में इस तरह से बदल सा गया
सांस लेता तो है, पर वो जिंदा नहीं हालात बयां करते है मेरे ये अल्फाज
#deardeepakk_writes #story_telling_by_deardeepakk  #deesha #heartbreak #yourquote
ये आईने भी अब बताने लगे हैं
मौसम बेरंग नज़र आने लगे हैं
तुमने बदले है रंग इतनी शिद्दत से
के गिरगिट भी तुमसे शर्माने लगे हैं।

पतझड़ को बदला हरा कर दिया
था बातूनी बहुत, बेजुबां कर दिया
संग चलती थी महफिल जहां वो चले
छोड़ा उसे और सुनसान सा कर दिया

था सुनना पसंद अब वो सुनता नहीं
था चलना पसंद अब वो चलता नहीं
प्रेम में इस तरह से बदल सा गया
सांस लेता तो है, पर वो जिंदा नहीं हालात बयां करते है मेरे ये अल्फाज
#deardeepakk_writes #story_telling_by_deardeepakk  #deesha #heartbreak #yourquote