Nojoto: Largest Storytelling Platform

White हमारे जीवन के दो ही सच्चे यार है, एक *आईना*

White हमारे जीवन के दो ही सच्चे यार है,
एक *आईना* जो कभी झूठ बोलता नही,
दूसरा *परछाई* जो कभी साथ छोड़ता नही,
पर कोई समझता ही नही...
जीवन भर जिसके पीछे बेकार है,
वो किसी न किसी का प्यार है,
जिंदगी में सिर्फ उसका ही एहसान है,
और ये इंसान सारी जिंदगी किसी झूठे रिस्तो के लिए परेशान है,
हमारी जिंदगी में दो ही रिस्तो का सच्चा प्यार है,
पहला *जन्म* जो हमे जिंदगी में लाता है,
और दूसरा *मौत* जो सारी जिंदगी हमारा साथ निभाता है,
ये झूठे रिश्ते तो इंसान खुद ही जिंदगी में लाता है,
जन्म पर भी दावत और मौत पर भी खाना खिलाता है,
सारी जिंदगी जिन रिस्तो और पैसों के प्यार में बेकार है,
मरने के बाद भी उसी का हाहाकार है,

©Sonu Chourasiya
  plzz tell me....ye lines kaisi hai,

Abhay maurya (pathik) Rakesh Srivastava advocate SURAJ PAL SINGH