एक न एक दिन हर किसी को, टूटे पत्ते की तरह बिखर जाना है याद वही रह जाता है दिलो में, जिसका बना कोई अफसाना है 🎀 श्रद्धांजलि 🎀 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 भारत ने दो दिन के अंदर अपनी दो बेहतरीन शख्सियत खो दी हैं। कल इरफ़ान ख़ान जी और आज ॠषि कपूर जी को। भगवान दोनों की आत्मा को शांति दे। क्षमा कीजिएगा पिछला वालपेपर डिलीट करना पड़ा क्योंकि अलग-अलग लिखने में परेशानी होती। कृपया इस पोस्ट के कैप्शन में भी श्रद्धांजलि ही लिखें और कुछ नहीं। #इरफ़ानख़ान #ॠषिकपूर #श्रद्धांजलि #कोराकाग़ज़ #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with कोरा काग़ज़