देश में जब लोग जाती,धर्म और पार्टी के आधार पर अपना मत रखना बन्द कर दे और उनके काम के आधार पर अपना मत देने लगे। तब जाकर उस देश का विकास संभव है। अगर बना हुआ मंत्री विकास न करे तो उसके लिए आवाज उठाऐ,न की अपने आँखों को बन्द कर खुशी खुशी उसके द्वारा किये हर काम को स्वीकार करे क्युंकि वो नेता उसके लिए प्रिय है। तो ये प्रियता देश को डुबा देगी। #BeIndian #workforindia #IndiaLoveNojoto #nojoto