Nojoto: Largest Storytelling Platform

आसमां जब अपनी नजरे शर्म से झुका रही होगी; तब भी, भ

आसमां जब अपनी नजरे शर्म से झुका रही होगी;
तब भी, भंवरे उल्लास में गुनगुना रही होगी।

जब कभी कोई मिलने को तुमसे आतुरा रहा होगा;
पता है, तब तेरा आंगन नजरें राह में बिछा रहा होगा।

कांटे कभी  कोमल तो पत्थर भी कठोर मिलते होंगे;
पता है, तब भी तू फूल ही बरसा रहा होगा।

दुनियां की दस्तूरीयत तुझे हरा रही होगी;
पता है, तब भी तू अपनी शक्तियां लगा रहा होगा।

थक गया हूं दुसरो में खुशियां और उन्हें खुश करते-करते;
पता है, फिर भी तू उन्हें सँजो अपने अंदर गोता लगा रहा होगा।

मिलना नहीं हैं अब मुझें किसी से , हाल-ए-सूरत कहा हूं मैं;
पता है, दुनियां की रीत, पर मैंने खुद को अकेला कहा छोड़ा हैं।

पता है, अभी तो यह शुरुआत बीज में अंकुरण हैं;
गहराई भी असीम हैं, लेकिन उम्मीदों ने साथ कहा छोड़ा हैं।

ये आसमा भी जब पलके उठा रही होंगी;
पता है तब, अंधेरा भी खूब जगमगा रही होगी।।

©Saurav life #Ray 
#sauravlife
#spmydream 

मिलते हैं कुछ समय बाद.....
आसमां जब अपनी नजरे शर्म से झुका रही होगी;
तब भी, भंवरे उल्लास में गुनगुना रही होगी।

जब कभी कोई मिलने को तुमसे आतुरा रहा होगा;
पता है, तब तेरा आंगन नजरें राह में बिछा रहा होगा।

कांटे कभी  कोमल तो पत्थर भी कठोर मिलते होंगे;
पता है, तब भी तू फूल ही बरसा रहा होगा।

दुनियां की दस्तूरीयत तुझे हरा रही होगी;
पता है, तब भी तू अपनी शक्तियां लगा रहा होगा।

थक गया हूं दुसरो में खुशियां और उन्हें खुश करते-करते;
पता है, फिर भी तू उन्हें सँजो अपने अंदर गोता लगा रहा होगा।

मिलना नहीं हैं अब मुझें किसी से , हाल-ए-सूरत कहा हूं मैं;
पता है, दुनियां की रीत, पर मैंने खुद को अकेला कहा छोड़ा हैं।

पता है, अभी तो यह शुरुआत बीज में अंकुरण हैं;
गहराई भी असीम हैं, लेकिन उम्मीदों ने साथ कहा छोड़ा हैं।

ये आसमा भी जब पलके उठा रही होंगी;
पता है तब, अंधेरा भी खूब जगमगा रही होगी।।

©Saurav life #Ray 
#sauravlife
#spmydream 

मिलते हैं कुछ समय बाद.....
saurav6866843768414

Saurav life

Bronze Star
New Creator
streak icon1