Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जिंदा" होने का मतलब है,ज़िंदा दिली" से जमे रहो; म

"जिंदा" होने का मतलब है,ज़िंदा दिली" से जमे रहो;
मन में हो "तरंग" कोई सी,सपनों में कोई कहानी हो;
दिल से चाहो, दिल से मानो, देश हो,संस्कृति हो,भाषा हो
समाज हो, परिवार हो या हृदय के राजा, रानी हों!
अपने दिल के "कैनवस" पर अपने ही "हस्ताक्षर"करे रहो;
चढ़े न दूजा रंग "जिया" पर ,बस "प्रेम रंग में रंगे रहो"...... सुप्रभात।
प्रेम के रंग में रंग लो जीवन सारा,
यह प्रेम ही है लोक और परलोक का सहारा।
#प्रेमरंग #yqdidi
   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
"जिंदा" होने का मतलब है,ज़िंदा दिली" से जमे रहो;
मन में हो "तरंग" कोई सी,सपनों में कोई कहानी हो;
दिल से चाहो, दिल से मानो, देश हो,संस्कृति हो,भाषा हो
समाज हो, परिवार हो या हृदय के राजा, रानी हों!
अपने दिल के "कैनवस" पर अपने ही "हस्ताक्षर"करे रहो;
चढ़े न दूजा रंग "जिया" पर ,बस "प्रेम रंग में रंगे रहो"...... सुप्रभात।
प्रेम के रंग में रंग लो जीवन सारा,
यह प्रेम ही है लोक और परलोक का सहारा।
#प्रेमरंग #yqdidi
   #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi