रंग बदलते हुए, अपनी चाल चलते हुए कभी प्यार का दिखावा किया , कभी गुस्से को ढाल बना इल्जामों का सहारा लिया ! नियत है तुम्हारी फायदे का सौदा करना , रिश्तों में भी तुमने ये सौदा कर डाला ! ओढ़ कर पाखंड का चोला, रिश्तों में विष घोला ! #relationship with #benefits