भक्ति भाव है मन का, जो शक्ति देकर हमारे विचारों को अधोगति से ले जाती है ऊर्ध्वगति की ओर। दैवीय सत्ता का बोध मन और आत्मा के शोध की ओर। 🎀 Challenge-321 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है। 🎀 विषय वाले शब्द आपकी रचना में होना अनिवार्य नहीं है। 30 शब्दों में अपनी रचना लिखिए।