Nojoto: Largest Storytelling Platform

White परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पू

White परिंदा कहता है अपने पँखो को खोलकर, अभी तो पूरी उड़ान बाकी है,
अभी तो एक मुट्ठी ज़मीन ही ली है, अभी तो पूरा आसमान बाकी है।
लहरों को शांत समझ कर ये मत सोचना के उसमे रवानी नही है,
समुद्र में जितनी गहराई है उतना ही उसके ऊपर तूफान बाकी है......... परिंदा

©Diwani Divya
  #परिंदा