कल किसका कितना खून बहा, ये बात खाक होनी चाहिए! अब किसी का ना खून बहे, ये बात आम होनी चाहिए, बैर मिटा दे धर्म के नाम का, जाति सिर्फ भारतीय सबका होना चाहिए, हो नाम विकास अपने देश का, इतनी बुद्धि तो होनी चाहिए, कल किसका कितना खून बहा, ये बात खाक होनी चाहिए! धर्म युद्ध के नाम पर, बच्चों के रुदन बंद होनी चाहिए, जिस देश में स्त्री पूजी जाती, उस देश में बलात्कार बंद होने चाहिए, कल किसका कितना खून बहा, ये बात खाक होनी चाहिए! सिर्फ मानवता ही सबका धर्म होना चाहिए। #Religion #QandA to be continued... #DearZindagi