Nojoto: Largest Storytelling Platform

सदियों को खुद में समेटे हूं, मैं हिन्दी हूं। शब्दो

सदियों को खुद में समेटे हूं, मैं हिन्दी हूं।
शब्दों को वजूद में समेटे हूं, मैं हिन्दी हूं।
सबको प्रेम से अपना बनाती हूं, मैं हिन्दी हूं।
कभी जो थी पहचान आज खोती जा रही हूं, मैं हिन्दी हूं।
आजकल अंग्रेजी में लिखी जाती हूं, मैं हिन्दी हूं।
अस्तित्व खोकर भी फिर से उठना चाहती हूं, मैं हिन्दी हूं।
मत लड़ो मेरे नाम पर, मैं अजर अमर हूं, मैं हिन्दी हूं।
भारत मां के माथे की मैं बिंदी हूं, मैं हिन्दी हूं।
आर्यावर्त का यशगान हूं, मैं हिन्दी हूं।
भारतवर्ष की पहचान हूं मैं हिन्दी हूं।
सदियों को खुद में समेटे हूं, मैं हिन्दी हूं। आप सभी मित्रों के सहयोग से कविता पूरी होते हुए।
"मैं हिन्दी हूं"
आपने जैसे जैसे लिखा उसे उसी प्रकार से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, तथा कुछ जगह पर थोड़ा बदलाव भी किया गया है परन्तु भाव आपके ही है, आशा करता हूं आपको पसंद आएगा, साथ जुड़ने के लिए बहुत धन्यवाद।
Tanu Gugnani Manisha Gurjar Reetika Binjola Rohit Bamniya Remanan.A Mannath Tiruppur 
#hindidiwas #hindiwriters #हिंदी #हिन्दीदिवस #तरूणविजभारतीय
सदियों को खुद में समेटे हूं, मैं हिन्दी हूं।
शब्दों को वजूद में समेटे हूं, मैं हिन्दी हूं।
सबको प्रेम से अपना बनाती हूं, मैं हिन्दी हूं।
कभी जो थी पहचान आज खोती जा रही हूं, मैं हिन्दी हूं।
आजकल अंग्रेजी में लिखी जाती हूं, मैं हिन्दी हूं।
अस्तित्व खोकर भी फिर से उठना चाहती हूं, मैं हिन्दी हूं।
मत लड़ो मेरे नाम पर, मैं अजर अमर हूं, मैं हिन्दी हूं।
भारत मां के माथे की मैं बिंदी हूं, मैं हिन्दी हूं।
आर्यावर्त का यशगान हूं, मैं हिन्दी हूं।
भारतवर्ष की पहचान हूं मैं हिन्दी हूं।
सदियों को खुद में समेटे हूं, मैं हिन्दी हूं। आप सभी मित्रों के सहयोग से कविता पूरी होते हुए।
"मैं हिन्दी हूं"
आपने जैसे जैसे लिखा उसे उसी प्रकार से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, तथा कुछ जगह पर थोड़ा बदलाव भी किया गया है परन्तु भाव आपके ही है, आशा करता हूं आपको पसंद आएगा, साथ जुड़ने के लिए बहुत धन्यवाद।
Tanu Gugnani Manisha Gurjar Reetika Binjola Rohit Bamniya Remanan.A Mannath Tiruppur 
#hindidiwas #hindiwriters #हिंदी #हिन्दीदिवस #तरूणविजभारतीय