Nojoto: Largest Storytelling Platform

White लोगों को बीमार और कंगाल करने की चल रही साज़ि

White लोगों को बीमार और कंगाल करने की चल रही साज़िशें !
एक एक पहलू पे गौर कर, हम इन्हें तह तक जांच लें !!

प्लास्टिक स्वास्थ्य को जानलेवा नुकसान पहुंचाता है !
रोकने के कानून बनते मगर चलन बढ़ता ही जाता है !!

खाने की वस्तु प्लास्टिक में पैक करके बेची जाती है !
खाने को दूषित करने से प्लास्टिक बाज़ नहीं आती है !!

गर्म चाय प्लास्टिक थैली में भरके लाई लेजाई जाती है !
कागज़ कप में प्लास्टिक झिल्ली भी जुल्म ढहाती है !!

पानी की प्लास्टिक की बोतलें अरबों में रोज खप रही !
इससे भी स्वास्थ्य को पल पल पग पग हानि पहुंच रही !!

घर घर दूध भी प्लास्टिक की थैलियों में पहुंचाया जा रहा !
दूध ठंडा पैक होकर यातयात में गर्म हो के घर आ रहा !!

ठंडा गर्म होने पर प्लास्टिक जहर छोड़ता है !
अफ़सोस पौष्टिकता हेतु पीया दूध भी दूषित होता है !!

फलों को केमिकल से दूषित किया जाता है !
डिटरजेंट से दूध बनाने का भी समाचार आता है !!

मसालों में मिलावट दुनियां के कई देशों ने खोज निकाली !
अर्थात सभी हमारी व्यवस्थाएं दिलों दिमाग से है खाली !!

इसी तरह का कंगाली के भी कई रास्ते बाहें फैलाये है !
लोन के अनचाहे फोन कर्ज के चंगुल में फसाते आये है !!

उधारी में वस्तु सस्ती और नकद में महंगी क्यों बिकती है 
कर्ज़दार बनाने की साजिश यहां भी परवान चढ़ती दिखती है !!

शेयर, कोमोडिटी, विविध सट्टे, जुए कंगाली में धकेलते हैं !
क्रिप्टो जैसे आयाम भी ललचा ललचा कर सबको ठगते हैं !!

हे राम...

- आवेश हिन्दुस्तानी 20.06.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
White लोगों को बीमार और कंगाल करने की चल रही साज़िशें !
एक एक पहलू पे गौर कर, हम इन्हें तह तक जांच लें !!

प्लास्टिक स्वास्थ्य को जानलेवा नुकसान पहुंचाता है !
रोकने के कानून बनते मगर चलन बढ़ता ही जाता है !!

खाने की वस्तु प्लास्टिक में पैक करके बेची जाती है !
खाने को दूषित करने से प्लास्टिक बाज़ नहीं आती है !!

गर्म चाय प्लास्टिक थैली में भरके लाई लेजाई जाती है !
कागज़ कप में प्लास्टिक झिल्ली भी जुल्म ढहाती है !!

पानी की प्लास्टिक की बोतलें अरबों में रोज खप रही !
इससे भी स्वास्थ्य को पल पल पग पग हानि पहुंच रही !!

घर घर दूध भी प्लास्टिक की थैलियों में पहुंचाया जा रहा !
दूध ठंडा पैक होकर यातयात में गर्म हो के घर आ रहा !!

ठंडा गर्म होने पर प्लास्टिक जहर छोड़ता है !
अफ़सोस पौष्टिकता हेतु पीया दूध भी दूषित होता है !!

फलों को केमिकल से दूषित किया जाता है !
डिटरजेंट से दूध बनाने का भी समाचार आता है !!

मसालों में मिलावट दुनियां के कई देशों ने खोज निकाली !
अर्थात सभी हमारी व्यवस्थाएं दिलों दिमाग से है खाली !!

इसी तरह का कंगाली के भी कई रास्ते बाहें फैलाये है !
लोन के अनचाहे फोन कर्ज के चंगुल में फसाते आये है !!

उधारी में वस्तु सस्ती और नकद में महंगी क्यों बिकती है 
कर्ज़दार बनाने की साजिश यहां भी परवान चढ़ती दिखती है !!

शेयर, कोमोडिटी, विविध सट्टे, जुए कंगाली में धकेलते हैं !
क्रिप्टो जैसे आयाम भी ललचा ललचा कर सबको ठगते हैं !!

हे राम...

- आवेश हिन्दुस्तानी 20.06.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat
ashokmangal4769

Ashok Mangal

New Creator