#सही_गलत_का_फैसला सही गलत का फैसला निर्भर करता विवेक पर आपके, कभी करता है भ्रमित हमें ये, कभी होता कष्टदायी है ये, कुछ फैसले होते हैं दिलों की आवाज से, कुछ फैसले होते हैं मन की गहराई से, तो कुछ फैसले होते है दोनो के समन्वय से, कभी सही फैसला ले के भी दुख हमें ही मिलता है, तो कभी कुछ गलत फैसले कुछ पल का सुकून दे जाते हैं, कभी कभी कुछ किए फैसले गलत साबित हो जाते हैं, नहीं पता कब कौन सा फैसला क्या असर कर जाएगा, हमारे सकारात्मक रवैया कब बदल जाएगा, सब खेल है इन नजरों का इस दिल का इस दिमाग में चलती हलचल का, जो रहें ये काबू में अपने तो हर किया फैसला सही हो जाएगा, पर मुश्किल है बनाना समन्वय इनमें, कि न जाने किस बात से किस और मुड़ जाएगा, सब हम पर निर्भर करता है इस दिल मन को कैसे ले जाना है, कब किस बात का हमें फैसला किस हिसाब से करते जाना है, हमारा अनुभव हो हमको सकारात्मकता की और ले जाता है, और यही हमसे फैसले सारे कराता है, कभी वक्त हालात भी बदल जातें हैं, किसी फैसले को लेने से, तो कभी ये वक्त मजबूर कर जाता है, लेने को कठोर फैसले लेने को भी... #शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव' ©Shivendra Gupta 'शिव' #alone